और जब खुद पहुँच गए गौशाला की हकीकत जानने बछरावां विधायक,जिलाधिकारी को दिए ये निर्देश

335

महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के पूरे जमादार मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में जिला पंचायत द्वारा निर्मित गौशाला का विधायक रामनरेश रावत ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओ से खिन्न क्षेत्रीय विधायक ने डीएम क़ो फोन कर सुधार कराने के निर्देश दिए।
बताते चले क़ी क्षेत्र के पूरे जमादार मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित गौशाला का संचालन जिला पंचायत के तहत किया जा रहा। भारी मद होने के बावजूद मात्र दो टीन शेड के भरोसे ढाई सौ से अधिक गौवंशो क़ो गौशाला में रखा गया हैं। क्षमता से अधिक गौवंशो क़ो गौशाला में रखने से अव्यवस्था देखने क़ो मिल रही। मामले में औचक निरीक्षण क़ो पहुंचे विधायक रामनरेश रावत से लोगो ने गौवंशो क़ी खुराकी का पैसा बढ़ाने, दो और नए टीन शेड लगाने, कर्मियों के बकाया वेतन के भुगतान आदि क़ी मांग क़ी जिस पर विधायक ने डीएम वैभव श्रीवास्तव क़ो मौके से ही फोन लगा व्यवस्थाओ में सुधार कराने क़ो कहा। इस दौरान विधायक रामनरेश रावत ने बताया क़ी जब टीन शेड क़ी ही कमी हैं तो फिर कर्मचारी क्या कर सकतें हैं, जल्द ही डीएम व शासन से व्यवस्थाओ में सुधार कराई जाएगी जिससें गौवंशो क़ो धूप, बरसात आदि से सुरक्षित रखा जा सके। इस दौरान गौशाला में औचक निरीक्षण के दौरान विधायक रामनरेश रावत क़ो साफ सफाई आदि व्यवस्था दुरुस्त मिली। वही क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त क़ी। वही अव्यवस्था क़ी शिकायत होने पर गौशाला क़ी जांच क़ो मुख्य चिकित्सक अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह भी पहुंचे जहां दो वृध्द गौवंश बीमार मिले जिनके उचित इलाज हेतु अपने अधीनस्थों क़ो निर्देशित किया।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपुरानी रंजिश में हुई मारपीट
Next articleनहरों में पानी,आवारा पशु व बिजली की ट्रिपिंग की समस्या को लेकर एसडीएम लालगंज को सौंपा ज्ञापन