लालगंज (रायबरेली)। छुट्टा जानवरों से अपनी फसलों को बचाने के लिए किसानों ने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों ने 3 दर्जन से अधिक गायों को बंधक बना लिया है। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी जिले में जानवरों से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने छुट्टा जानवरों से परेशान होकर स्कूल, अस्पताल में गोवंश को बंद कर दिया था।
रायबरेली जिले से 30 किमी. दूर लालगंज तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देव गांव खीरों में ग्रामीणों ने परेशान होकर 3दर्जन से अधिक जानवर व चौकीदार को बंधक बना लिया आपको बताते चले छुट्टा गायों के झुंड से आये दिन लोग घायल या उनकी म्रत्यु हो रही है।
ग्रामीणों की मांग थी कि मौके पर एसडीएम आये और उनकी समस्या का निस्तारण करे सूचना पर पहुँचे एसडीएम लालगंज मौके पर पहुचे और ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि आपकी समस्याओं को पूरी तरह निस्तारण कराया जाएगा तब जाकर ग्रामीणो ने गेट खोला।
अनुज मौर्य रिपोर्ट