और जब हॉटस्पॉट के इस क्षेत्र में पहुँच गए पुलिस कमिश्नर और आईजी

38

सलोन,रायबरेली।सलोन कस्बे में 15 कोरोना पॉजिटिव जमाती मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर मुकेश मेश्राम और आईजी एसके भगत शनिवार को सलोन पहुंचे। यहां सबसे पहले हॉट स्पॉट एरिया का निरीक्षण किया,जहा जमातियों ने शरण ली थी।उसके बाद स्थानीय लोगो से पूंछतांछ कर जानकारी ली कि खाने पीने का सामान कैसे पहुँचता है।आईजी ने निर्देश दिए की हॉटस्पॉट एरिया में खाने पीने की समान नगर प्रसाशन मुहैया कराए।कोतवाल सलोन बृजमोहन को निर्देश दिए कि सील इलाके में किसी तरह का आवागमन न होने पाए। इसके व्यापक बंदोबस्त करें।उन्होंने कहा कि प्रशासन पता लगाकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी मेडिकल जांच कराए।जो कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आये हो।साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जिम्मेदार लोगों के साथ बैठकें कर लोगों को जागरूक करें। जिससे लॉक डाउन का पूरी तरह अनुपालन हो सके। आईजी ने कहा चूंकि 70 फीसदी आबादी गांवों में निवास करती है। इसलिए गांवों को संक्रमण से बचाना चुनौतीपूर्ण है।पुलिस कमिश्नर और आईजी ने ब्लाक परिसर सलोन में बने कमन्यूटी किचन का निरीक्षण किया।पुलिस कमिश्नर ने उपजिलाधिकारी आशीष सिंह से कमनियुटी किचन के बारे में जानकारी हासिल की।आईजी ने कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह,बीडीओ ऋचा सिंह,प्रभारी चिकसाधिकारी पीके बैसवार
ईओ बृजकिशोर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleपुलिस और पत्रकार समाज रूपी रथ के दो पहिए: राकेश भारती
Next articleकोरोना के खिलाफ लड़ाई में पत्रकारों का अहम रोल-विनोद कौशल