परशदेपुर (रायबरेली) -परशदेपुर के गेवड़े मैदान पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में कारगिल स्पोर्टिंग क्लब परशदेपुर ने तिलोई में होने वाले मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया।बताते चले कि केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी की सांसद स्मृती ईरानी के प्रेरणा से उत्थान सेवा संस्थान द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है।प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच परशदेपुर बी और बंगला टीम के बीच मैच हुआ जिसमें परशदेपुर बी ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश करा।दूसरा मैच कारगिल क्लब परशदेपुर और डीह के बीच खेला गया जिसमें कारगिल ने शानदार 83 रनों जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली।फाइनल मैच में कारगिल परशदेपुर के कप्तान शम्सी रिज़वी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और परशदेपुर बी को 117 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।जिसका पीछे करने उतरी परशदेपुर बी की टीम मात्र 77 रन ही बना पाई जिससे कारगिल क्लब ने 40 रनों से जीत हासिल करते हुए गेवड़े मैदान पर चल रही डीह-छतोह ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीत कर अमेठी की ओर एक कदम और बढ़ा लिया।मैच में अंपायरिंग की भूमिका सौरभ पांडेय और बाबर हादी ने निभाई और कॉमेंटेटर की भूमिका कलीम कुरैशी और अली अब्बास ने निभाई।टूर्नामेंट के आयोजक सुधांशु शुक्ला ने बताया कि यहां पर जो टीम फाइनल जीती है अब वो तिलोई में मैच खेलेगी और वहां पर जीत हासिल करने वाली टीम अमेठी में टूर्नामेंट का मेन फाइनल मैच खेलेगी।मैच के दौरान सौरभ पांडेय,सुनील सिंह,अरुण तिवारी,रानू सिंह,सभासद शम्सी रिज़वी,सभासद आशू जायसवाल, मुर्तज़ा अंसारी,आसिफ मेहदी,सौरव सिंह,शीबू,आज़म,फ़िरोज़ सहित काफी लोग मौजूद रहे।
एडवोकेट -शम्सी रिज़वी रिपोर्ट