देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है किसान और युवा
लालगंजः(रायबरेली)!विधानसभा सरेनी के धनपालपुर गांव निवासी युवा सपा नेता अजय प्रताप सिंह उर्फ रोहित ने सरकार की नीति और नियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि सितंबर महीने की शुरुआत में ही 25 रुपये सिलेंडर के दाम बढने से यह साफ पता चलता है कि ये सरकार किसान एवं युवा विरोधी है तथा पूंजीपतियों की सरकार है।श्री सिंह ने बताया कि वस्तुओं की कीमत में वृद्धि होने से आज किसान अपनी जीविका तक नहीं चला पा रहा रहा है।महंगाई का असर सीधे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों पर पड़ रहा है।हर समय सरकार महंगाई को कम करने की बात करती है लेकिन देखने को उल्टा ही मिलता है!श्री सिंह ने कहा कि बेरोजगारी किसी भी देश के विकास में प्रमुख बाधाओं में से एक है!बेरोजगारी आज देश के लिए बहुत बड़ा मुद्दा बन गई है!भारत देश एक युवा देश है फिर भी यहाँ युवाओं को सरकार द्वारा रोजगार नहीं दिया जा रहा है।सीएमआईई की रिपोर्ट के तहत अभी तक 1500000 लोग बेरोजगार हुए हैं,लेकिन सरकार के पास युवाओं के लिए ना कोई दूर दृष्टिता है और ना कोई सोंच है,आज देश की स्थिति दिनों दिन गर्त की ओर जा रही है।आज युवाओं में आक्रोश है,लेकिन आज अपने हक के लिए आवाज उठाना भी अपराध बन गया है!सरकार तानाशाही रवैया से युवाओं की आवाज को कुचल रही है,लेकिन युवा डरने वाले नहीं हैं,आने वाले समय में हमारे युवा साथी सरकार को मुहतोड़ जवाब देंगे और सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट