कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ विभाग को आखिर क्यों नाको चने चबाने पड़ रहे

102

महराजगंज रायबरेली
जहां गांव गांव भ्रमण कर आमजन क़ो कोरोना टीका लगवाने में स्वास्थ्य विभाग क़ो नाको चने चबाने पड़ रहे वही कई गांवों में लोगो क़ी जागरूकता एवं सजगता से कोविड वैक्सीनेशन स्वास्थ्य टीम क़ो भरपूर सहयोग व सम्मान मिलता दिखाई पड़ रहा।
बताते चले क़ी कोरोना महामारी में कोविड वैक्सीन क़ो लेकर फैली अफवाहों क़ो लेकर गांवो में कोरोना वैक्सीनेशन क़ो पहुंच रही स्वास्थ्य टीम पर पथराव एवं टीका लगवाने से मना करने क़ी बात प्रमुखता से सामने आ रही इसी बीच विकासखंड क्षेत्र के मुरैनी गांव में मंगलवार क़ो कोरोना टीका लगाने पहुंची स्वास्थ्य टीम का ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया एवं गांव के युवाओ ने घर घर जाकर टीकाकरण क़ो लेकर लोगो क़ो जागरूक किया जिसका असर यह रहा क़ी गांव में 45 वर्ष से अधिक उम्र के सर्वाधिक 86 लोगो का कोरोना टीका स्वास्थ्य टीम द्वारा लगाया गया। इस दौरान टीका लगवाने क़ो ग्रामीण उत्साहित व अपना नंबर आने का इन्तेजार करते देखे गए। युवा प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह ने बताया क़ी सरकार हम लोगो क़ो सुरक्षित रखने क़ो ही टीकाकरण अभियान चला रखी हैं, जब सभी इस महामारी से डर घरो में बैठे हैं फिर भी जान हथेली पर रख लोगो क़ी मदद क़ो तत्पर दिख रहे स्वास्थ्य विभाग के इन कोरोना योद्धाओं पर ईट पत्थर चलाने के बजाए फूल मालाओं से सम्मानित करना हम ग्रामीणों का नैतिक कर्तव्य हैं। इस दौरान ग्रामीणों, युवाओ, स्वास्थ्य टीम के आपसी सामंजस्य क़ो देख टीकाकरण महोत्सव सा दिखाई पड़ा। स्वागत एवं सहयोग से अभिभूत हेल्थ सुपरवाइजर आरएन सिंह ने कहा क़ी ऐसा ही सहयोग हर जगह से मिले तो इस महामारी से जल्द ही जीता जा सकता हैं। इस दौरान एएनएम शालिनी त्रिपाठी, मंजूलता, आशा बहू ललिता सिंह, सहायिका राजकुमारी, उषा, अमरीक सिंह, सौरभ सिंह, राहुल मिश्रा, रीशू सिंह, चंदर सहित अन्य युवाओ द्वारा भरपूर सहयोग किया गया।

एडवोकेट अशोक यादव

Previous articleदरोगा पर परिजनों ने लगाया लड़कियों ,महिलाओं को गाली देने का आरोप
Next articleनए खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम गोदाम प्रभारी के आते ही दलालों की दलाली हो गई बन्द ,दलालों में मचा हड़कम्प