खबर का हुआ असर ,अवैध नर्सिंग होम पर उपजिलाधिकारी ने मारा छापा जारी करी नोटिस

392

महराजगंज रायबरेली
अवैध नर्सिंग होम की लापरवाही से हुई दुधमुहे बच्चे की मौत की खबर के दूसरे दिन तहसील प्रशासन हरकत में आया। रविवार को उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा व क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी ने हलोर पहुंचकर मामले की छानबीन की व नर्सिंग होम की भी जांच की । मामले में उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा ने कहा कि नर्सिंग होम संचालक को नोटिस भेजकर कार्यवाही की जायेगी। वही स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार मौके तक नही पहुंचा।
बताते चले कि हलोर स्थित एक अवैध प्राइवेट नर्सिंग होम के अप्रशिक्षित चिकित्सकों की लापरवाही से 6 माह के मासूम की जान चली गयी। जिसके बाद से क्षेत्रीय लोगो में नर्सिंग होम के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वहीं विभिन्न समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा व क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र चतुर्वेदी ने नर्सिग होम पहुंचकर जांच पड़ताल की । जहां पर उपस्थित सहायक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि यह नर्सिंग होम पिछले दो साल से संचालित है जिसको राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के अधीक्षक रणजीत कुमार की देखरेख मे ही संचालित किया जाता है। यही नही उन्होने यह भी बताया कि नर्सिंग होम का कोई पंजीकरण नही है, पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया है। मामले में उपजिलाधिकारी विनय मिश्र ने बताया कि नर्सिंग होम संचालक को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा और नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी।

इनसेट-
शुक्रवार क़ी देर रात छः माह क़े अबोध क़ी मौत क़े बाद भी अवैध नर्सिंग होम बेखौफ संचालित होता दिखा, यही नही रविवार क़ी दोपहर एसडीएम महराजगंज क़े पहुंचने पर भी बेड, एपोपैथ दवाएं आदि मौक़े पर पाई गयी। जिससे नर्सिग होम क़े संचालक एवं राजकीय आर्युवेदिक अस्पताल क़े अधीक्षक रणजीत कुमार का रसूख समझा जा सकता है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleइलाज के दौरान हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया कोतवाली का घेराव
Next articleरेलवे अंडर पास बनाए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध