इलाज के दौरान हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया कोतवाली का घेराव

29

सलोन,रायबरेली।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत के मामले में मृतक के परिजनों ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ शनिवार को कोतवाली का घेराव कर लिया।पड़ोसी युवको द्वारा मृतक के साथ मारपीट का आरोप लगाकर नामजद मुकदमा दर्ज कराने की जिद्द पर अड़े रहे। परिजनों ने पुलिस की एक नही सुनी।कोतवाली के घेराव की सूचना पर एसडीएम,सीओ सलोन तहसीलदार समेत डीह नसीराबाद थाने की फोर्स मौके पर पहुँच गई।उच्चाधिकारियों के समझाने बुझाने की कोशिश नाकाम होने पर पुलिस को मृतक युवक के पिता की तहरीर पर आरोपी साले बहनोई के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौकी अंतर्गत ग्राम सभा मसौदबाद मजरे बाघोला निवासी
अमन पुत्र प्रवेश सरोज को तबियत खराब होने पर निर्मल हॉस्पिटल रायबरेली में भर्ती कराया गया था।जिसके बाद हालत बिगड़ने पर युवक को केजीएमयू लखनऊ रिफर किया गया था।लेकिन परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँच गए।यहां इलाज के उपरांत युवक की मौत हो गई।शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने गांव के ही समीर और उसके जीजा पर युवक से मारपीट का आरोप लगाकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया।हालांकि पुलिस के समझाने पर मृतक के पिता ने मारपीट की घटना से इनकार कर दिया।वही शनिवार सुबह परिजनों ग्रामीणों के साथ आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली लेकर कोतवाली का घेराव करने पहुँच गए।यहां पुलिस से पहले नोकझोक हुई।मामले में सीओ रामकिशोर सिंह ने समझाने की कोशिश की,लेकिन परिजन पीछे हटने को तैयार नही थे।परिजनों का कहना था उसके बेटे अमन की मौत समीर और अकबर की पिटाई से हुई है।सूचना पर एसडीएम दिव्या ओझा और तहसीलदार रामकुमार शुक्ला मौके पर पहुँचकर परिजनों को समझाने लगे।इसके बाद मृतक के पिता से अधिकारियों ने वार्ता लाप की।जिस पर मृतक युवक के पिता प्रवेश ने घटना से सम्बंधित तीसरी तहरीर पुलिस को सौंपी है।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मृतक युवक के पिता ने समीर और अकबर के विरुद्ध घर लेजाकर मारपीट की तहरीर दी है।जिसमे धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleमरीजों के लिए यमराज बन रहे अवैध क्लीनिक, जिम्मेदारन सो रहे कुम्भकरण की नींद
Next articleखबर का हुआ असर ,अवैध नर्सिंग होम पर उपजिलाधिकारी ने मारा छापा जारी करी नोटिस