खराब सड़क पर ओवर लोड चलते चलते दे रहे राहगीरों को मौत की दवात

57

खीरों (रायबरेली)। रायबरेली से सेमरी तक करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़क वैसे तो बीच बीच में गड़बड़ दिखाई दे रही है,लेकिन चालाक ठेकेदार व उसके सिपासालार तत्काल ही मरम्मत कर देते हैं।ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही यह सड़क पहले की तरह गड्ढों में तब्दील हो जाएगी।

कस्बे से होकर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क यह कई दशक बाद लोगो को नसीब हुई थी लेकिन बंदरबांट की भेंट चढ़ी सड़क में पूरी तरीके से छेद ही नजर आ रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि अभी सड़क पर काम चल ही रहा है जबकि कहीं सड़क की गिट्टियां उखड़ रही है तो कहीं ट्रक के गुजरने से सड़क ही धंस गई हैं कस्बे के ही रायबरेली रोड के बसहा पुल पर पहले से लोहे की रेलिंग बनी हुई थी लेकिन अब जब सड़क बन रही थी तब सड़क तो चौड़ी कर दिया लेकिन बने पुल पर रेलिंग नही तोडी।गुरुवार सुबह ट्रक चालक शिवेंद्र सिंह बाँदा से मौरंग लोड कर लखनऊ जा रहा ट्रक संख्या यूपी 32 एच एन 0802 ओवरलोड ट्रक रेलिंग के बगल से गुजर रहा था जैसे ही वह आगे बढ़ा वैसे ही भरभरा कर सड़क धंस गई गनीमत रही कि ट्रक नहीं पलटा नहीं तो किसी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था सवाल यह है कि सरकार तो बेहतर सड़क के निर्माण के लिए ठेकेदारों को मोटा पैसा देती है लेकिन ठेकेदार अपनी खाऊ कमाऊ नीति के चलते सड़क निर्माण में जमकर धांधली करते हैं जबकि ऐसा हो कार्य कस्बे की बनी नालियों का भी है जो लभगभ सभी जगह टूटी पड़ी हैं।वही अधिकारी भी पूरे मामले से अंजान बने रहते है।वही जेसीबी से ओवर लोड मौरंग को निकलवा कर ट्रक को हटाये जाने की जद्दोजोहद चल रही हैं।

टोल की वजह से ट्रकों की मार
बांदा से लादकर क्षेत्रों में आने वाले ट्रकों की मार इस समय सेमरी रायबरेली के नवनिर्मित सड़क पर ज्यादा पड़ रही है उसका यही कारण है कि लालगंज और रायबरेली के मध्य टोल होने की वजह से शातिर ड्राइवर टोल बचाने के चक्कर में इस ओर से निकल रहे हैं वही अधिकारी ही कभी इस रोड की तरफ अपना मूवमेंट नहीं करते,ओवरलोड ट्रक ट्रकों पर तिरपाल भी बांधकर निकलते हैं जिससे कि कोई शक न कर सके वहीं क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि अगर इस तरीके से ओवरलोड ट्रक इस रोड पर दौड़ते रहे तो सड़क बहुत जल्दी ही गड्ढों में तब्दील हो जाएगी।पिछले सप्ताह ही खीरों पाहो रोड के बसहा नाले पर बने पुल पर ओवर लोड ट्रक धंसा था जिससे आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।

अनुज मौर्य/धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट

Previous articleहोनहार छात्र/छात्राए हुए सम्मानित डीएम-एसपी ने 2 दर्जन से अधिक मेधावी छात्र/छात्राए को प्रशस्त्रि पत्र देकर किया उत्साह वर्धन
Next articleराजमार्ग पर गिरा पेड़ कर रहा बड़ी दुघर्टना का इंतजार