खुलेआम असलहा लहराना पड़ा महंगा,लालगंज पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया

667

सोशलमीडिया में तस्वीरें हुई वायरल

लालगंज(रायबरेली)!रायबरेली प्रशासन द्वारा अवैध असलहों को लेकर दावे कितने भी किये जायें मगर आज भी दावे सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहे हैं!आज भी असलहों का प्रदर्शन खुलेआम हो रहा है!असलहों का प्रदर्शन करने वाले इस कदर बेखौफ हो चुके हैं कि अब वह खुलेआम असलहा का प्रदर्शन करने से भी नहीं चूक रहे हैं।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस कदर असलहे का खुलेआम प्रदर्शन किया जा रहा है!खुलेआम असलहों को प्रदर्शन करना पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है वहीं खुलेआम आकाओं द्वारा अपना जलवा बिखेरा जा रहा है! जानकारी के मुताबिक लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुंडवल गांव में कुछ लोगों के द्वारा खुलेआम असलहा लहराने का मामला प्रकाश में आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया!ऊपर से लेकर नीचे तक बड़े-बड़े अधिकारियों के फोन के घनघनाने लगे!उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लालगंज प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को हिरासत में ले लिया!प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है,अगर जांच में आरोप सही पाए गए तो पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा! पकड़े गए लोगों में कुंडवल निवासी रामशंकर वर्मा पुत्र मथुरा प्रसाद, सज्जन खान पुत्र हरि पठान,सतीश कुमार पुत्र राकेश कुमार,देशराज लोधी पुत्र राम आसरे सहित सरनजातपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र श्यामसुंदर शामिल हैं!

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleखबर का हुआ दमदार असर,जलभराव से जनता को मिलेगी राहत
Next articleचार मांगे व्यापार मंडल की एक मांग पुलिस अधीक्षक की -अतुल कुमार गुप्ता