गंगा ग्राम योजना में चयनित गांव तक जाने का मार्ग बदहाल

45

डलमऊ रायबरेली

जहां प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में गंगा नदी के तटीय क्षेत्रों में बसे गांव को चमकाने की रणनीति गंगा ग्राम योजना के तहत तैयार कर ली है वही इस योजना के तहत डलमऊ तहसील क्षेत्र के आठ गंगा ग्रामों को शामिल किया गया है जिन्हें चमकाने के लिए प्रशासन दिन रात एक कर रहा है किंतु विकासखंड दीन शाह गौरा के गंगा ग्राम पयागपुर जाने के लिए सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील है बताते चलें कि गदागंज से लगभग 5 किलोमीटर दूर बसे पयागपुर जाने के लिए जलालपुर धई से लेकर पयागपुर तक बनी सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील है जगह जगह पर बने हुए गड्ढे आए दिन दुर्घटना को दावत दे रहे हैं किंतु गंगा ग्रामों की दशा और दुर्दशा सुधारने में लगे जिम्मेदार लोगों को उक्त मार्ग पर बने गड्ढों पर शायद प्रशासन की अभी तक नजर नहीं गई है ग्राम प्रधान पयागपुर शरद जायसवाल ने इसकी शिकायत ट्विटर के माध्यम से जिलाधिकारी से की है किंतु अभी तक इस पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई भी अमल नहीं किया गया उक्त मार्ग से प्रतिदिन लगभग दो दर्जन गांव के ग्रामीणों का आना जाना भी बना रहता है और जिससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र स्कूल भी जाते हैं।

अनुज मौर्य /विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकैंसर से पीड़ित महिला ने कुँए में कूद करी जीवनलीला अपनी समाप्त
Next articleदेश की जनता की सुरक्षा के बाद,अब गरीब जनता की सेवा में जुटे – अब्बास फौजी