देश की जनता की सुरक्षा के बाद,अब गरीब जनता की सेवा में जुटे – अब्बास फौजी

27

तिलोई,अमेठी- क्षेत्र के पूरे भट्ठा गांव के निवासी मोहम्मद अब्बास का सेना में सन 1991 में चयन हुआ था जिसके बाद वह देश की सेवा में कारगिल युद्ध सहित देश के कोने कोने में उन्होंने समाज और देश की सुरक्षा के लिए बेहतरीन सेवाएं देकर सन 2009 में उन्होंने सेना से होकर देश सेवा के बाद अब जनता की सेवा करने का पक्का इरादा रखते हुए अब जनता की सेवा कर रहे है। इस कड़ी में शनिवार को विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अब्बास फौजी ने भ्रमण के दौरान ठंड से काँप रहे एक गरीब 60 वर्षीय बुजुर्ग को कँबल ओढाकर उसे ठँड से निजात दिलाने का काम किया , अब्बास फौजी ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुनीत का कार्य और सच्चा धर्म है। उन्होंने कहा कि आज गरीब तबका ठंड से कांप रहा है और सरकार और प्रशासन ऐसे जरूरतमंदों को ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि तहसील से वह इन्हौना के लिए वापस आ रहे थे कि राजा फतेहपुर गांव के पास ठंड से कांपता हुआ एक बुजुर्ग दिखाई पड़ा वह ठंड से कांप रहा था।जिसको उन्होंने अपनी गाड़ी में रखा हुआ कंबल निकाल कर ओढ़ा दिया और गाड़ी में बिठा कर उसको अलाव जलवा कर ठंड से निजात दिलाया तब वृद्ध के मुंह से दुवा निकली उसने कहा कि भगवान आपको खुश रखे ।गौरतबल हो कि श्री फौजी के द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के ऐसे कार्य की सामाजिक लोगों ने तारीफ की है ।और गरीब तबके के लोगोँ मे हर्ष देखा जा रहा है।

मोजीम खान रिपोर्ट

Previous articleगंगा ग्राम योजना में चयनित गांव तक जाने का मार्ग बदहाल
Next articleनिमंत्रण से घर लौट रहे पिता पुत्र समेत तीन लोगों को अज्ञात पिकअप ने रौंदा, एक कि मौत, दो गम्भीर रूप से घायल