गंगा पुल पर रेलिंग की मरम्मत में बिजली चोरी मुकदमा दर्ज

220

डलमऊ रायबरेली – विद्युत वितरण खंड डलमऊ की जेई द्वारा आज गंगा पुल डलमऊ पर लगी स्ट्रीट लाइट कि केबल को काटकर डलमऊ के गंगा पुल की रेलिंग की मरम्मत कर रहे ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से विद्युत चोरी करते हुए पुल की रेलिंग की मरम्मत करते हुए पाया गया जिसे जांच के दौरान अवैध रूप से की जा रही विद्युत चोरी का मामला देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित संस्था के ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा अवैध विद्युत चोरी करने के मुकदमे की कार्यवाही की गई है ।
विद्युत वितरण खंड डलमऊ के एक्सईएन धीरेंद्र सिंह ने बताया कि आज जेई डलमऊ यादवेंद्र यादव द्वारा गंगा पुल डलमऊ पर ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा स्ट्रीट लाइट की केबल को काटकर अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन जोड़ कर गंगा पुल की रेलिंग दुरुस्त करते समय अवैध विद्युत चोरी का मामला पकड़ा गया जिस पर एक्सईएन डलमऊ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध रूप से चोरी करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी ।अनुज मौर्य /विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleव्यापारियों ने ली उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता
Next articleखबर का दमदारअसर,आखिर अनुदेशको को मिला एक माह का मानदेय