गरीब एवं जरूरतमंदों को किया गया दान सच्चा दान है : रामेश्वर सिंह

117

शिवगढ़ (रायबरेली)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर क्षेत्र के शिवगढ़ कस्बे में वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वर सिंह ने 50 गरीब बेसहारा एवं वृद्धों को रजाईयां वितरित करके एक मिसाल काम कर दी हैं। श्री सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति दान का पर्व है सच्चा दान वही है जो जरूरतमंदों को किया जाय। श्री सिंह ने कहा कि बेसहारा एवं जरूरतमंदों की सेवा है सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। गरीब,बेसहारा एवं वृद्धों की सेवा करने से मन को जिस आनंद की प्राप्ति होती है उसका बखान करना संभव नहीं है। रजाई पाकर गरीब, बेसहारा एवं वृद्धो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर सोमेंद्र,धर्मेंद्र,शालू गुप्ता, विनय पांडेय, रवि सिंह,सुत्तन सिंह गिरीश,माता प्रसाद, अनु, रोहित, मोहित, हुसैन, संतोष, केदार, रमेश, लोटन, लवलेश, मंगल, आसाराम, राजेश, विशंभर, महेश, मंसाराम, पप्पू, रामनाथ, खुशीराम, अनीता आदि 50 लोग मौजूद रहे।

Previous articleसहायक उपकरण पाकर खिल उठे दिव्यांग एवं वृद्धों के चेहरे
Next articleजिले में सपा-बसपा गठबंधन ने ऐतिहासिक बनाया मायावती का जन्मदिन