गांधी जयंती मनाने के लिए तय हुई कार्यक्रमों की रूपरेखा हुई तय

122
Raebareli News: एडीएम वित एवं राजस्व और प्रषासन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई दिषा निर्देष

एडीएम वित एवं राजस्व और प्रषासन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई दिषा निर्देष

रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ. राजेश कुमार प्रजापति एवं एडीएम प्रशासन राम अभिलाष ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों को कहा कि दो अक्तूबर गांधी जयन्ती समारोह जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। एक अक्टूबर को शहीद स्थलों पर साफ-सफाई का कार्य कराय जाने के लिए शहरी क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती पर प्रातः सात बजे कलेक्ट्रेट के समस्त सरकारी स्थानों पर देषभक्ति गीतों की रिकार्डिंग बजायी जाएगी। आठ बजे प्रातः राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा उसके तुरन्त बाद सभी कार्यालय व विद्यालयों आदि के किसी बड़े कक्ष या हाल में महात्मा गांधी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जायेगा। समस्त स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे गांवों में साफ-सफाई व स्वच्छता पर विषेष ध्यान दें। प्रत्येक गांव में सफाई आदि की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक बीडीओ अपने विकास खण्ड दो ग्रामों के सफाई कार्य का रेण्डम निरीक्षण करेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी इस कार्य में विषेष ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से सक्रिय होकर गांधी जयन्ती के दिन अपने-अपने कार्यालयों में सफाई कार्य करवाएं। इस दिन दीवाली पर्व की तरह साफ-सफाई की व्यवस्था अपनाई जाए। बैठक में डीआईओएस को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तहसील स्तर पर कक्षा 12 तक के छात्रों की पेन्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न कराई जाये। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विजय छात्रों को क्रमशः 10000, 7000 व 5000 रुपए का पुरूस्कार दिया जायेगा। दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा। इसके अलावा देष के महापुरूष लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती भी मनाई जाए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शशी शेखर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम आदि जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous articleनाराज सफाई कर्मियों ने फूंका नगर पालिका का पुतला
Next articleममता बनर्जी का पुतला फूंककर किया विरोध प्रदर्षन