गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ ने देश के अन्य प्रदेशों में फंसे गरीब असहायो कि कर रहे मदद

54

प्रतापगढ़– कोविड-19 को रोना जैसी वैश्विक महामारी में जिले के इकलौते दानवीर गरीबों के मसीहा गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ द्वारा देश के अन्य प्रदेशों में फंसे गरीब असहा यो की मदद की जा रही है वहीं मूलतः निवासी जिला जालौन के दो परिवार में कुल 11 सदस्य हैं इनका मूल व्यवसाय पानी पूरी यानी की फुल्की है और अंतू मे पानी पूरी का धंधा कर रहे थे अचानक जब लॉक डाउन हुआ तो वह परिवार जालौन वापस नहीं जा सका, अब लाक डाउन में परिवार भूख प्यास से तड़प रहा था की, वहीं अंतू थाना के बगल पत्रकार पुनीत द्विवेदी ने उस परिवार की ऐसी दशा देखकर उन्हें त्रास आई तत्काल उन्होंने गायत्री गंगा परिवार माननीय प्रज्ञा सिंह जी राजगढ़ के पास फोन किया, और इस दशा को व्यक्त किया फिर गायत्री गंगा परिवार द्वारा अपने सहयोगी वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा को अंतू भेज कर दोनों परिवारों के भरण पोषण के लिए पर्याप्त खाद्य सामग्री और लिफाफे में नगद धनराशि मुहैया कराया गया, जब वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा अंतू पहुंचे ,तो पत्रकार पुनीत द्विवेदी जी, जिन्होंने गायत्री गंगा परिवार को फोन किया था अवनीश जी ने उनके गले में गायत्री गंगा परिवार का गमछा डालकर सम्मान किया, फिर उन गरीब असहायो को खाद्य सामग्री और नगद धनराशि मुहैया कराया, आपको बता दें की गायत्री गंगा परिवार ना किसी राजनीति क्षेत्र में है ना ही कोई नेता मंत्री सांसद विधायक हैं लेकिन गायत्री गंगा परिवार सिर्फ मानवता को ध्यान में रखते हुए कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में जहां से सूचना उन तक पहुंचती है वह मदद के लिए सदैव वहां खड़े मिलते हैं लेकिन गायत्री गंगा परिवार का अनुसरण प्रतापगढ़ जिले के तथाकथित सफेदपोश नेता करने का प्रयास किए उन्होंने गायत्री गंगा परिवार को देखते अपने नंबर जारी किए और यह भरसक प्रयास किए की क्षेत्र में जिले में मेरी छवि बन सके, लेकिन गायत्री गंगा परिवार का मुख्य उद्देश्य छवि बनाना नहीं था बल्कि वह तो सोचने वालों के लिए सिर्फ भ्रम था इस वजह से अनुसरण करने वाले लोग रहे असफल, सोचनीय बात यह है की यदि अनुसरण ही करना है तो उन्हीं की भांति हर जगह जागरूक रहकर सहयोग करें, जिससे इस लाक डाउन में फंसे गरीब असहायो की मदद हो सके ,आपको बता दें की गायत्री गंगा परिवार देश के अन्य प्रदेशों वह जिलों में जहां से फोन आता था की कोई व्यक्ति खाने-पीने के लिए परेशान है वहां पर फोन पर संपर्क करके गायत्री गंगा परिवार पेटीएम से पेमेंट किया है अब इससे बड़ा सहयोग कौन कैसे करेगा, इतना ही नहीं गायत्री गंगा परिवार द्वारा कोविड-19 कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने वाले पुलिस डिपार्टमेंट, बैंक डिपार्टमेंट, स्वास्थ्य विभाग एवं मीडिया बंधुओं को सम्मानित किया गया ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleआखिर क्यों सैकड़ो मजदूर भड़के, लगाई गई बैरिकेटिंग, हंगामा
Next articleराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी संगठन मत्री पद का हुआ चयन