प्रतापगढ– कोविड-19 कोरो ना जैसी वैश्विक महामारी के चलते गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ के सहयोगियों द्वारा जिले व क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है की कोई भी गरीब परिवार भूखा प्यासा ना सोए, आपको बता दे , कि कल ग्राम सभा पितईपुर को लेकर अन्य कई गांवों में खाद्यान्न वितरण हुआ, जिससे भूख से तड़पते पीड़ित परिवार के लोगों की मिटी भूख, जिस तरह क्षेत्र के जिले के पीड़ित गरीब असहायो निर्बलो की सूचना गायत्री गंगा परिवार के पास पहुंचती है वैसे ही तत्काल सहयोग करने के लिए गायत्री गंगा परिवार के विशेष सहयोगी पंडित सुशील कुमार शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा वहां पहुंचकर खाद्यान्न वितरण करते हैं केवल इतना ही नहीं देश के कई अन्य प्रदेशों से गायत्री गंगा परिवार के पास जो भी फोन कर देते हैं की मैं इस जगह फंसा हुआ हूं , और मेरे पास राशन पानी की कोई व्यवस्था नहीं है वहां भी गायत्री गंगा परिवार पेटीएम द्वारा भुगतान करके उन गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराते हैं वहीं गायत्री गंगा परिवार का कहना है की इस वैश्विक महामारी में जितना हो सकेगा उतनी मदद गरीब असहायो की कीजाएगी , जहां भी जो कोई फंसे हुए हो, यदि मुझे सूचना मिल जाएगी तो मै उन लोगों की पूरी मदद करूंगा ,और गरीब असहाय लोगों की मदद का यह हमारा मिशन जब से महामारी फैली हुई है तब से शुरू है और जब तक इस महामारी का अंत नहीं होगा तब तक यह मिशन निरंतर चलता रहेगा, इतना ही नहीं कोरोना से लड़ने वाले वीर योद्धाओं जैसे – पुलिसकर्मी ,स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी, सफाई कर्मी, एवं जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को सम्मानित कार्य करने का मिशन गायत्री गंगा परिवार द्वारा निरंतर चल रहा है।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट