डलमऊ (रायबरेली)। नगर पंचायत की अनोखी पहल समस्याएं सुनी जाएंगी द्वार पर।
पंचायत वासियों को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से नगर पंचायत डलमऊ के द्वारा एक अनोखी पहल की जा रही है जिसके अंतर्गत अब डलमऊ नगर पंचायत वासियों को अपनी समस्याओं को लेकर नगर पंचायत व उनके कर्मचारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी आपके द्वार पर पहुंचकर ही आपकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे इस पहल का शुभारंभ आज 1 दिसंबर से डल पार्क डलमऊ से किया जाएगा जिसमें समस्त कर्मचारी गण उपस्थित होकर अपने अपने कार्यों से संबंधित जानकारी वालों के अनुसार लेकर उपस्थित रहेंगे और आई हुई शिकायतों के निस्तारण के लिए 1 सप्ताह का समय संबंधित कर्मचारियों को दिया जाएगा नगर पंचायत द्वारा यह एक अनोखी पहल है जिसकी नगर पंचायत वासियों ने सराहना की है नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि नगर क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को आए दिन किसी न किसी समस्याओं से जूझना पड़ता है और उनको अपनी समस्या के निराकरण के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं अब उन्हें अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए तहसील व नगर पंचायत के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे जबकि उनकी समस्याओं का निराकरण अब उनके द्वार पर ही किया जाएगा ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट