लालगंज (रायबरेली)। साहब यहां कोतवाल बदलने से भी हालात नहीं बदलेंगे, क्योंकि यह रायबरेली जनपद का वह क्षेत्र है जिसे हम लालगंज के नाम से जानते हैं।जहां पर आय दिन चोरी व सडक हादसे होना आम बात है। सही मायने में यदि कहा जाए तो यह चोरी व सड़क हादसों का हब बनता जा रहा है। जहां चोरी की वारदातें अनवरत रुप से क्रमबद्ध है। नवागत थाना प्रभारी के कार्यभार संभालने के बाद भी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं आम हैं। जहां क्षेत्रीय लोगों का मानना था कि नवागत कोतवाल के आने से चोरी जैसी घटनाओं पर पूर्णविराम लग सकता है, लेकिन चोरों पर इसका कोई भी प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है और वह पूर्व की भांति चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं और वह बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने में जरा भी नहीं हिचक रहे। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां पीड़ित ने चोरी के संबंध में प्रभारी निरीक्षक को तहरीर प्रेषित करते हुए न्याय हेतु उचित कार्यवाही की मांग की है। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पिलखा ग्राम का है। पीड़ित राकेश कुमार निवासी पिलखा ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि बीती रात उसकी मोटरसाइकिल हीरो होंडा नंबर यू. पी. 33 एए 2518 दरवाजे खड़ी थी जो दरवाजे से चोरी हो गई जिसमें गाड़ी के सभी कागजात भी रखे हुए थे वह भी उसी के साथ चोरी हो गए। पीड़ित राकेश कुमार ने शंका के आधार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अंशू तिवारी जो बिजली का कनेक्शन करता था वह बाइक चोरी कर ले गया।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट