चौथी बार जीत का परचम लहराया महाराजगंज चेयरमैन प्रत्याशी सरला साहू ने

214

महराजगंज रायबरेली
नगर निकाय चुनाव में लगातार चौथी बार भारी मतों से विजयश्री हासिल कर सरला साहू ने इतिहास रच दिया। सरला साहू के जीतकर बाहर निकलते ही उनके समर्थकों ने उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया। यही नही उनकी जीत पर उनके समर्थकों ने महराजगंज तिराहे पर तराजू में बैठा उन्हे लड्डुओं से तौल कर अपनी खुषी का इजहार किया।
बताते चलें कि लगातार तीन बार से चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज रही सरला साहू चौथी बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी। वहीं उनके सामने सपा से शोभनाथ वैश्य, कांग्रेस से मो0 इरशाद व बसपा से मो0 ताहिर ने ताल ठोंकी। जिसमें उनकी लड़ाई सपा प्रत्याशी से होना बताया जा रहा था क्योंकि इस बार के चुनाव में मतादाताओं ने पूरी तरह से खामोशी बरत रखी थी जिससे चुनाव परिणाम चौकाने वाले होने के कयास लगाये जा रहे थे। मतगणना के पहले चरण में मात्र दो वार्डो की गिनती में ही सरला साहू ने लगभग 600 मतो से आगे रहकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी। मतगणना के अन्त में भाजपा प्रत्याशी सरला के सामने सपा से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी मो ताहिर 107 मत , कांग्रेस प्रत्याशी मो इरशाद 383 व सपा प्रत्याशी शोभनाथ को 1897 मत मिले तो वही भाजपा प्रत्याशी सरला साहू ने 3275 मत पाकर प्रतिद्वन्दी प्रत्याशी को 1378 मतों के भारी भरकम अन्तराल से धूल चटा दी। जीत का प्रमाण पत्र लेकर निकली सरला साहू एवं उनके पति प्रभात साहू को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत किया यही नही उनके समर्थकों ने तिराहे स्थित चौरसिया पान भण्डार के बगल में तराजू लगा सरला साहू को लड्डुओं से तौल लोगो का मुंह मीठा कराया।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleहाई टेंशन लाइन के तार को चोरी करने वाले गैंग को सलोन पुलिस ने दबोचा
Next articleखेलो इंडिया मशाल रैली का रायबरेली में रोटरी क्लब द्वारा किया गया भव्य स्वागत