छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है: अनिल यादव

243

रायबरेली। समाजवादी छात्र जागरूकता अभियान के तहत पहुंचे छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव का फ्रंटल संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। अनिल यादव ने जिले के आधा दर्जन कालेज में छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से उनसे संवाद किया, छात्रों की समस्याओं को समझा और उसके निराकरण के लिए सभी के एकजुट होने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है। छात्राओं से संवाद करते हुए छात्र सभा जिलाध्यक्ष राकेश पटेल ने कहा कि पूर्व में समाजवादी सरकार ने छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए छात्रों में निःशुल्क लैपटाॅप वितरित किये, कन्या विद्या धन के अन्तर्गत मेघावी छात्राओं को 30-30 हजार की धनराशि प्रदान की गयी थी। जिसमें 643466 छात्रायें लाभान्वित हुई। दो लाख 42437 अध्यापकों की नियुक्ति की गयी थी। युवजन सभा जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि आज देश में करोड़ो पढ़े लिखे बेरोजगार है। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मो. साहिल ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की फीस पर को नियंत्रण नहीं रह गया है। परीक्षा प्रणाली को सेमेस्टर में बदलकर कई गुना फीस वसूली जा रही है। यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र पटेल ने कहा कि सरकार की शिक्षा एवं रोजगार के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के नौजवान सडकों से कैम्पस तक लगातार लड़ाई लड़ रहे है। लोहिया वाहिनी महामंत्री शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि नौजवानों के लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव के नेतृत्व में मार्च 2012 में पूर्ण बहुमत की सरकार का गठन हुआ। शिवेन्द्र ने छात्रों से अपील की है कि भाजपा एवं उनके समर्थित संगठन एबीवीपी के झांसे में न आकर उज्जवल भविष्य के लिए कार्यरत रहें। इस अवसर पर रंजीत यादव, अखिलेश माही, अमर बहादुर सिंह, सुधीर गुप्ता, इमरान रानू खान, दिनेश यादव, प्रशांत यादव, आनन्द यादव, उदय यादव, मो. हलीम, फहीम सिद्दीकी, शुभम श्रीवास्तव, अतुल यदुवंशी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleएससी/एसटी एक्ट के विरोध में सवर्णों का भारत बंद
Next articleनिष्पक्ष जांच के लिए भाकपा ने किया प्रदर्शन