जन जागरूकता अभियान क़े तहत कोरोना वायरस क़े संक्रमण से बचाव स्वरूप कस्बे क़े व्यापारियो से उपजिलाधिकारी ने की वार्ता

48

महराजगंज रायबरेली
कोरोना वायरस से बहुत बड़ी संख्या में कोई बड़ी दुर्घटना ना हो इसके लिए हमे अपने आपको सीमित रखना है और संयम का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बना कर रखना है। सोमवार की शाम कोतवाली परिसर में जन जागरूकता अभियान क़े तहत कोरोना वायरस क़े संक्रमण से बचाव स्वरूप कस्बे क़े व्यापारियो से उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने उपरोक्त वार्ता की ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने लाक डाउन स्थिति से भी व्यापारियो क़ो अवगत कराया। उन्होने कहा की क्षेत्र में राशन की किल्लत नही है दुकानदार किसी भी प्रकार की कालाबाजारी ना करे जिससें क्षेत्रीय लोगो क़ो दिक्कत का सामना करना पड़े। इस दौरान दुकानदारों से होम डिलीवरी कराने की बात भी कही। इस दौरान कोतवाल अरुण कुमार सिंह, ईओ डा.राजेश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन साहू, प्रिंकल सिंह, सूर्यप्रकाश वर्मा, अंकुर गुप्ता, कौसर, अजीत सिंह, गोलू जायसवाल,व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल आदि मौजूद रहे। उधर जिलाधिकारी क़े निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की दोपहर फल, सब्जी, किराना, दूध आदि की दुकानों क़ो छोड़ बाकी व्यापारियो से दुकाने बंद रखने का आह्वान किया।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में कुँए में मिला युवक का शव
Next articleआज रात 12 बजे से लेकर 27 तारीख तक पूरा जिला रहेगा लॉक डाउन:जिलाधिकारी