जनता की जिंदगी से नही होने पाएगा खिलवाड़ जिलाधिकारी ने गठित की टीम, लापरवाही पाए जाने पर दो होटल सीज

193

रायबरेली। दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर जनपद में नकली मावा व उनसे बनी मिठाइयों की खपत होने लगती है।इसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक टीम गठित कर दी।

आज मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी ने फ़ूड विभाग की टीम के साथ शहर के नामी मिष्ठान की दुकानों पर छापा मारा।उन्होंने शहर के मंशा देवी मंदिर के पास स्थित सागर स्वीट्स में छापा मारा।वहां पर उन्हें गंदगी के अम्बार के साथ कई कमियां मिली।जिसे टीम ने उक्त दुकान को सील कर दिया।वही खोया मंडी स्थित संगम स्वीट्स में भी लगभग वही कमियां नज़र आई जिसपर सागर स्वीट्स को भी सीज कर दिया गया
इसके बाद टीम खोया मंडी पहुँची,जहां देखते ही दुकानदारों में हड़कम्प मच गया।कुछ तो खोया छोड़कर भाग गए।जो बचे उनके नमूना लिए गए व जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि जो भी मिलावट करेगा,उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने मिष्ठान की दुकानों पर मारा छापा, कमियां पाए जाने पर दो होटल सील
Next articleपुलिस ने किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार