बछरावां (रायबरेली)। आज सुबह मालदा टाउन एक्सप्रेस में बम मिलने की सूचना मिलने पर रेलवे प्रशासन व यात्रियों के हाथ पांव फूल गए।रेलवे स्टेशन पर मालदा टाउन ट्रेन के टॉयलेट से एक संदिग्ध कैरी बैग में विस्फोटक की सूचना मिलने पर हड़कम्प मच गया।कैरी बैग में विस्फोटक होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस हरकत में आई। विस्फोटक की आशंका होने पर आरपीएफ के द्वारा ट्रेन कैरी बैग को उतार कर प्लेटफार्म से दूर रखा गया।यह संदिग्ध टिफिन एक कैरी बैग में है।जिससे तार निकले हुए हैं।मौके पर क्षेत्राधिकारी महाराजगंज विनीत सिंह,थानाध्यक्ष बछरावां रविंद्र सिंह व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच कर रही है।
वहीं लखनऊ से बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड दस्ता बुलवाया गया है।
वही स्टेशन को भी खाली करा दिया गया है।
#बछरावां (#रायबरेली) : जब ट्रेन में विस्फोटक होने की सूचना पर खाली करा दिया गया ये रेलवे स्टेशन।#Raebareli #Bachharawan @dmraebareli @raebarelipolice @Uppolice @upgrp_hq @RailMinIndia @UPGovt
Details:👇 https://t.co/emadELTrL2
— कंचन टुडे | Kanchan Today (@KanchanToday) September 27, 2019
मौके पर जीआरपी पुलिस व स्थानीय पुलिस मय अधिकारीेगण के मौके पर मौजूद है, प्राप्त टिफन ट्रेन से निकालकर अलग रखा गया है बम स्क्वायड टीम द्वारा प्राप्त टिफन की जांच की गयी, तो ज्ञात हुआ कि इलेक्ट्रोटिफिन है, जो किसी से भूल वस ट्रेन में छूट गया था। यथास्थिति सामान्य है।
— GRP UTTAR PRADESH (@upgrp_hq) September 27, 2019
अनुज मौर्य रिपोर्ट