महराजगंज रायबरेली
नगर पंचायत द्वारा टैंपो स्टैंड नीलामी मे टैम्पो एवं प्राइवेट बसों से ही वसूली का अधिकार दिए जाने क़े बावजूद ठेकेदार एवं उनके गुर्गों द्वारा जबरन गुंडा टैक्स पिकअप, डाला, छोटा हाथी, सोलर रिक्शा एवं अन्य वाहनो से वसूला जा रहा। जिसके चलते छोटा व्यापारी मसलन सब्जी विक्रेता, अढाती एवं अन्य कार्यो से चलने वाले वाहन चालको का खुलेआम उत्पीड़न हो रहा। वही ठेकेदार को गुंडा टैक्स ना देने पर इन चालकों को गुर्गों द्वारा संगठित हो हाथापाई व गाली गलौज कर सरेआम बेइज्जत कर योगी सरकार क़े कानून राज का मखौल भी उड़ाया जा रहा। मनबढ़ो क़ी मनमानी को रोक पाने मे कोतवाली पुलिस भी असहज दिखाई पड़ रही।
बताते चले क़ी सोमवार क़ी सुबह चंदापुर चौराहा स्थित रायबरेली रोड क़े टैक्सी स्टैंड ठेकेदार अनिल जायसवाल एवं गुर्गों द्वारा सेमरौता क़े कई सब्जी विक्रेताओं क़ी पिकअप रोक 50 रुपए टोकन क़ी मांग क़ी गयी एवं ना देने पर हाथापाई व पिकअप का शीशा फोड़ दिया गया। दबंगों क़े आतंक से आजिज विक्रेताओं ने कोतवाली पहुंच कोतवाल शरद कुमार एवं एसएसआई प्रमोद कुमार को बताया क़ी सेमरौता से से रायबरेली सब्जी मंडी हफ्ते मे कई बार जाना होता है जिस पर ठेकेदार एवं उनके गुर्गों द्वारा जबरन गाड़ी रोक पैसे क़ी मांग क़ी जाती है ना देने पर मार पीट व गाली गलौज कर अपमानित भी किया जाता है जबकि टैम्पो व प्राइवेट बसों क़े अलावा अन्य वाहनो से वसूली का कोई अधिकार नही। ऐसी ही स्थिति रही तो कप्तान साहब क़े कार्यालय मे धरना देने को सब्जी विक्रेता विवश होगे। प्रकरण मे कोतवाल शरद कुमार ने बताया क़ी गुंडा टैक्स वसूली करने वालो पर सख्त कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा। वही अधिशासी अधिकारी डा.राजेश कुमार ने बताया क़ी स्टैंड वाहन ठेकेदारों को मात्र टैम्पो व प्राइवेट बसों क़ी वसूली करने का ठेका दिया गया है, अन्य वाहन चालकों से वसूली क़ी जानकारी आई है, ऐसा करना पूरी तरह अपराध एवं नियम विरुद्ध है।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट