जमीनी विवाद में दबंगो ने महिला डॉक्टर का किया घिराव, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

41

सलोन (रायबरेली)। जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को एक पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोगो ने महिला डाक्टर का घर घेर लिया।बीच बचाव करने पहुँचे कुछ लोगो से दबंग हाथापाई पर उतर आये।जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस महिला डाक्टर की तहरीर पर आठ लोगो के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।सलोन कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा उमरी निवासी डाक्टर संध्या मौर्य पुत्री श्याम बहादुर मौर्य पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि विपक्षी घनश्याम पुत्र तेजई जमीनी विवाद को लेकर आये दिन मारने पीटने की धमकी देता है।बुधवार को आरोपी समेत लगभग आठ लोग जान से मारने की नीयत से उसके घर को चारो तरफ से घेर लिया।और घमकी देने लगे।बीच बचाव करने पहुचे कुछ लोगो से दबंगो ने हाथापाई शुरू कर दी।सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि महिला डाक्टर की तहरीर पर घनश्याम, अनुराग, अंकित, आकांक्षा, शिवकुमारी, राम आसरे के विरुद्ध धारा 247,352,504,506के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous article1 जून से पुरानी तहसील में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय स्थापित / संचालित
Next articleआटो गैरेज समेत पांच दुकानो में लाखो का सामान जलकर हुआ राख