जिला प्रशासन हुआ अलर्ट,अधिकारियों ने गंगा कटरी का किया निरीक्षण

402

डलमऊ रायबरेली – पड़ोसी जनपद उन्नाव में गंगा तट के किनारे गंगा नदी में दर्जनों की संख्या मे अंतिम संस्कार कर फेंके गए शव पाए जाने का मामला संज्ञान में आया था रायबरेली मे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को डलमऊ तहसील क्षेत्र मे गंगा कटरी गांव के आसपास गंगा नदी की धारा में वह कर शव आने की आशंका पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन और अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के साथ उपजिलाधिकारी डलमऊ और तहसीलदार डलमऊ द्वारा गंगा के कटरी क्षेत्र के किनारे गंगा नदी का निरीक्षण किया गया जिसमें कहीं भी नदी की धारा में कोई शव नहीं पाया गया
जिलाधिकारी रायबरेली के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाख और अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा आज गुरुवार को डलमऊ कस्बे के श्मशान घाट के आसपास गंगा नदी की धारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जहां पर नदी की धारा में कोई शव आदि नहीं पाया गया वहीं क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार जलाकर कराया जाए कोई भी शव नदी की धारा में नहीं फेंका जाएगा उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने बताया कि पड़ोसी जनपद उन्नाव के आसपास श्मशान घाटों के पास नदी की धारा में शव पाए जाने पर जिले के आला अधिकारी के निर्देश पर आज तहसील क्षेत्र के कटरी क्षेत्र के पास स्थित गंगा नदी की धारा का निरीक्षण किया गया जिसमें कोई भी शव नदी में नहीं पाया गया इस मौके पर तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी क्षेत्रीय लेखपाल रामशरण यादव कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह आदि मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआखिर सलोन थानाध्यक्ष के इस कार्य को लेकर जनता क्यों कर रही तारीफ
Next articleपशु चिकित्सकों की गौशाला में प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य – एडीएम