रायबरेली। जनपद में महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं को सुविधाजनक बनाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने 100 बेड का भवन बनाने को पूरा बजट दिया।भवन बनकर तैयार भी हो गया।किन्तु आधी अधूरी तैयारियों के बीच इस भवन को चालू भी कर दिया गया।
इस भवन के पास रोगी और तीमारदारों के वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था ही नही है।अगर होगी भी तो कहीं प्रदर्शक पट्टी लगी दिखाई नही दी है।यहां तक स्टाफ के वाहन भी वहीं रास्ते के बगल में आड़े-तिरछे खड़े मिल जायेंगे।अस्पताल के अंदर प्रयोगशाला की छतों पर मकड़ी के जाले भी लगे दिखाई दिए है।मरीजों को साथ लेकर आये तीमारदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।अस्पताल प्रशासन इस ओर ध्यान देने की जहमत नही उठा रहा है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट