प्रतापगढ़
वृक्षारोपण राष्ट्रीय हरितक्रान्ति का एक अनिवार्य पहलू है-जिलाधिकारी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज कैम्प कार्यालय के परिसर में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है, वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है, वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है क्योंकि वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाये रखता है तथा हमारे जीवन में राहत और सुखचैन प्रदान करता है। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण राष्ट्रीय हरितक्रान्ति का एक अनिवार्य पहलू है। पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा है, धरती पर पेड़ों और पौधों के अस्तित्व के बिना मनुष्य और जानवरों की अन्य प्रजातियों का अस्तित्व सम्भव नही है। हरा-भरा एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिये वृक्ष लगाये जाने की जरूरत है, हम सब लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के साथ उसको संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिये। उन्होने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष मदद करते है, ये हवा को शुद्ध करते है, पानी को संरक्षित करते है, जलवायु नियंत्रण में मदद करते है, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते है और कई अन्य तरीको से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुॅंचाते है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने भी अपने परिवार के साथ आवास पर वृक्षारोपण किया तथा लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट