जोहवा नटकी गांव में बनेगा पक्षी बिहार

69

डलमऊ (रायबरेली)। ग्राम सभा जोहवा नटकी में 500 बीघे में फैले झील का करोड़ों रुपए की लागत से जल्द ही सुंदरीकरण होने जा रहा है। वन विभाग की तरफ से इसकी प्रक्रिया तेज हो गई है। लगभग एक माह से अधिकारी उक्त गांव के चक्कर लगाकर सर्वे कर रहे है। उक्त गांव से जुड़े ग्राम सभा देवली , मखदुमपुर , आंबा, नरसंवा तक यह झील फैली हुई है। डीएफओ तुलसीदास शर्मा ने उक्त गांव का सर्वे कर स्टीमेट तैयार कर रहे हैं। इसके लिए स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों की लगातार क्लास ली जा रही है। शासन के निर्देश पर यह कार्यवाही तीव्र गति से दौड़ रही है। इतना ही नहीं झील में विदेशी पक्षियों के माध्यम से झील की सुंदरता आकर्षित करने के लिए मदद करेंगे।

सुविधाओं से लैस होगा जोहवा नटकी का झील
ग्राम सभा जोहवा नटकी मैं स्थित झील प्रमुख सुविधाओं से लैस होगा। वन विभाग की तरफ से उक्त झील के पास बेहतर पेड़ पौधे तथा टूरिस्टो के बैठने के लिए बेहतर चेंबर बनेंगे इतना ही नहीं झील इस पार से उस पार जाने के लिए एक पुल का निर्माण भी कराया जाएगा। झील के पास कैंटीन की व्यवस्था बेहतर दुकाने बनाई जाएंगी । वहीं उक्त गांव से मुख्य मार्ग तक बदहाल सड़कों कभी सुंदरीकरण कराया जाएगा।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआटो गैरेज समेत पांच दुकानो में लाखो का सामान जलकर हुआ राख
Next articleभार वाहन टेंडर प्रक्रिया मेंअधिकारियों ने खेला खेल हो रही अवैध वसूली