डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में लकड़ी के ठेकेदारों की इस समय चांदी ही चांदी है तभी तो किसान की बिना अनुमति के ठेकेदार पेड़ काट ले रहे हैं और किसानों को पता भी नहीं चलती है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेकेदारों की पुलिस व वन विभाग से कितनी मजबूत पकड़ है बताते चलें कि पूरे लोधन मजरे आंबा निवासी रामखेलावन पुत्र गौरी शंकर ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि उसकी खेत में एक 25 वर्ष पुराना शीशम का पेड़ था जिसको लकड़ी ठेकेदार बिना अनुमति के मंगलवार की दोपहर को काट ले गए और उसे पता तक भी नहीं चला उसे मालूम तब हुआ जब पुलिस उसके घर जा धमकी पेड़ काटने की सूचना पाकर पीड़ित के होश उड़ गए अर्थात उल्टा चोर कोतवाल को डांटे एक तो किसान का हरा पेड़ चला गया और दूजे पुलिस उस पर मुकदमा ठोकने की धमकी देने लगी पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक अज्ञात लकड़ी का ठेकेदार उसके पास जब वह खेत में था तब आया था और लकड़ी का सौदा कर रहा था लेकिन उसने साफ पेड़ बेचने से मना कर दिया और उसी दिन दोपहर जब वह अपने घर चला गया तब पेड़ को काटकर गायब कर दिया कोतवाली प्रभारी मणिशंकर तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट