रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट से जनपद के विभिन्न स्थलों में मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग से आयी मतदाता एलईडी वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करवाया। मतदाता जागरूकता एलईडी वैन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा मतदाताओं को जागरूकता दिलाये जाने के लिए लोकतंत्र हमसे, वोट करें गर्व से, वोट है ताकत, लोकतंत्र के पर्व में एक दीप आप का जलाये कृपया वोट अवश्य करें, छुट्टी नही मनायेंगे वोट डालने जायेंगे आदि का नारे लिखें हुए एक्सप्रेस बस द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इससे पूर्व मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बस का भी शुभारम्भ डीईओं द्वारा किया गया था, जिसका परिणाम अच्छा था। इस बार आज दो एलईडी को क्षेत्र के विभिन्न तहसीलों ब्लाकों ग्रामों आदि में मतदाता जागरूकता प्रचार-प्रसार करने के लिए हरी झण्डी दिखकर वैनों को रवाना किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी-एडीएम एफआर डॉ. राजेश कुमार प्रजापति उनकी पत्नी डॉ. श्रेया, उप जिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, सहायक निदेशक सूचना सूचना प्रमोद कुमार सहित अवतार सिंह छाबड़ा, स्नेहलता त्रिवेदी, सारिका शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहें।
अनुज मौर्य रिपोर्ट