महराजगंज रायबरेली।
शासन की मंशा क़े विपरीत प्राथमिक विद्यालयों मे बारात रोक, पैसा वसूली का कार्य शिक्षिको द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा।
बताते चले की कायाकल्प कर विद्यालयों की चाक चौबंद व्यवस्था कराने को प्रतिबद्ध योगी सरकार की मंशा पर कस्बे का प्राथमिक विद्यालय महराजगंज पानी फेर रहा। रंग रोगन, वृक्षारोपण होने क़े बावजूद विद्यालय मे आए दिन बारात, मुंडन तेरही आदि का कार्यक्रम देखने को मिलता है। बुधवार क़े दिन भी विद्यालय मे बारात रुकी दिखाई पड़ी। अभिभावकों का कहना है की बारात रुकने की अनुमति विद्यालय क़े प्रधानाचार्य द्वारा दी जाती है। पिछले दिनो रुकी बारात क़े बारे मे बताते हुए अभिभावकों ने कहा की अगले दिन बच्चों क़े स्कूल छोड़े जाने क़े दौरान विद्यालय परिसर मे बचा खाने का जूठन और ढेर सारी गंदगी देखने को मिली। किन्तु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों मे बारात आदि ना रोके जाने का निर्देश जारी करने क़े बावजूद इस विद्यालय क़े प्रधानाचार्य क़े कानो मे जू नही रेंग रहा!
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट