महराजगंज रायबरेली
कोरोना महामारी में पत्रकारों द्वारा कोरोना योद्धा के रुप में समाज के सजह प्रहरी होने का दायित्व निभाने एवं दो माह में प्रदेश के दर्जनो पत्रकारों क़ी मौत के बावजूद सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओ हेतु कुछ विशेष होता ना देख कांग्रेस ब्लाक मीडिया प्रभारी प्रिंसू वैश्य क़ी मांग पर कलमकारों के लिए पार्टी क़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिले क़ी सांसद सोनिया गांधी एवं सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा द्वारा विकासखंड में कोविड मेडिसिन किट, मास्क, सेनेटाईजर आदि क़ी उपलब्धता कराई हैं। रविवार क़ी शाम हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में सांसद द्वारा भेजी गयी किट क़ो ब्लाक कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी प्रिंसू वैश्य एवं उनके साथियो द्वारा पत्रकारों क़ो वितरित क़ी गयी। प्रिंसू वैश्य नए कहा क़ी चौथे स्तंभ का स्वस्थ्य रहना भी आवश्यक हैं लोकतन्त्र में लोगो क़ी आस्था बनाए रखने में इनकी महती भूमिका हैं। प्रिंसू वैश्य ने बताया क़ी कांग्रेस नेतृत्व द्वारा विकासखंड के कोरोना मरीजो के लिए अलग से मेडिसिन किट भेजी गयी हैं जिससें लोगो क़ी मदद हो सके। इस दौरान किट वितरण कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ता इरशाद आलम, जैनुल आब्दीन उर्फ लाला मनिहार, सुयश साहू, अरविंद चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट