महराजगंज रायबरेली
शासन की मंशा के अनुरूप चिकित्सकों ने काम न करने का बीड़ा उठा रखा है। प्रशासन की लाख कड़ाई के बाद भी चिकित्सक कमीशन की दवाएं लिखने से बाज नही आ रहे यही नही चिकित्सक कमीशन के चक्कर में नित नये जुगाड़ भी खोज निकाल रहे। मीडिया द्वारा जब चिकित्सकों द्वारा कमीसन की दवाएं लिखने का मामला उठाया गया तो उसके बाद चिकित्सकों द्वारा नये नये तरीके खोज निकाले गये।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज में लगातार बाहरी कमीसन की दवाएं लिखने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। कहने को तो बाहर की दवाएं लिखने पर कार्यवाही की बात होती है परन्तु चिकित्सक नये नये तरीके से कमीसन की दवाएं देकर अच्छा खासा कमीशन उठा रहे है और मरीजों को लूट रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात डा0 पी0 के0 श्रीवास्तव द्वारा मोबाइल फोन पर सीधे दवा विक्रेता को बताकर दिलाये जाने का एक वीडियों इस समय सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें डा0 पी0के0 श्रीवास्तव द्वारा मरीज को चिन्हित मेडिकल स्टोर पर भेजा जाता है, जहां मरीज के पहुंचने पर मेडिकल स्टोर संचालक डाक्टर को मरीज का नाम बता फोन पर ही बाकायदा दवाएं नोट कर मरीजों को दे देते हैं। इससे पूर्व भी चिकित्सकों द्वारा मरीजों के हाथ पर दवा लिखने का मामला भी सुखिर्यों में आया था। वायरल वीडियों में महिला मरीज के खांसी आने की बात कहने पर डाक्टर पी0के0 श्रीवास्तव द्वारा कहा जाता है कि मैनें तो कहा था सामने मेडिकल स्टोर पर बात करा देना। मामले में अधिक जानकारी के लिए सीएचसी अधीक्षक डा0 राधाकृष्णा से सम्पर्क किया गया परन्तु सम्पर्क नही हो सका।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट