त्योहार पर अफवाह फैलाने वाले होंगे चिन्हित

137

सलोन (रायबरेली)। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी आशीष सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने कड़े निर्देश दिए। जिस में उपस्थित ग्रामीणों एवं ताजिएदारों से शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी त्योहार मनाने के लिए कहा गया।साथ ही साफ-सफाई, बिजली व डीजे बजाने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। उपजिलाधिकारी ने बैठक में लोगो से कहा कि दो सितंबर से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है।क्षेत्र के जिन स्थानों पर गणेश पूजा के लिए पंडाल सजाई जाती है उसका विवरण स्थानीय थाने पर दे दे।साथ यह भी कहा कि कार्यक्रम कराने की अनुमति उपजिलाधिकारी कार्यालय से जरूर ले ले।साथ ही ताजियादार भी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर ले। क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने आए हुए सभी वर्गो के लोगो से समस्या की जानकारी ली। तहसीलदार राम कुमार शुक्ला ने प्रत्येक स्थान से ताजिया निकालने मे कही दिक्कत होने की जानकारी उपस्थित लोगो से ली। उन्होने उपस्थित ग्राम प्रधानो से कहा कि यदि कही ताजिया निकालने मे कोई दिक्कत आए तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाए जिससे शीघ्र समस्या का निराकरण किया जा सके। कोतवाली प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने कहा कि आने वाले त्योहारो मे किसी प्रकार की अफवाह व झगड़ा करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleकैसे हो निष्पक्ष कार्यवाही, जब भ्रष्टाचार छिपाने वाला ही करेगा जांच
Next articleमोहर्रम के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न