त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था में क्या है तेजी क्या है कमी देखने स्वयं निकले पुलिस अधीक्षक

29

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है एवं निरंतर भ्रमणशील रहकर बाजारों/प्रमुख चौराहों/भीड़भाड़ वाले स्थानों को चेक किया जा रहा है, साथ ही साथ पूजास्थलों पर शांति-व्यवस्था के दृष्टिगत ड्यूटियां लगायी गयी हैं। आज दिनांक 07.10.2021 को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों का भ्रमण कर बैरियर/ड्यूटी प्वाइंटों पर स्थानीय पुलिस बल द्वारा की जा रही चेकिंग का निरीक्षण किया गया तथा भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्थानीय पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया व स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने में उनके सहयोग की अपेक्षा की गई। इसके अलावा महोदय द्वारा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को विशेष चौकसी बरतने के साथ ही साथ कोविड 19 प्रोटोकाल का अनुपालन करने/कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleप्रेमी से मिलने गयी प्रेमिका पर उसके पिता ने गड़ासे से किया जानलेवा हमला
Next articleरेलकोच फैक्ट्री में ऑक्सीजन प्लांट का हुआ लोकार्पण