दबंगो ने प्रधान प्रतिनिधि व उनके दो भाइयों के साथ करी मारपीट

78

महराजगंज रायबरेली

क्षेत्र स्थित बरहुवा गांव क़े प्रधान प्रतिनिधि जुगुन तिवारी एवं उनके भाईयो को दबंगों ने मारा इस दौरान दबंगों क़े हौंसले इतने बुलंद रहे क़ी जान से मारने क़ी धमकी भी दी। कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत कर घायल प्रधान प्रतिनिधि व उनके दो भाइयों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। मालूम हो क़ी कोतवाली क्षेत्र क़े बरहुवा गांव में पराली जलाने की शिकायत पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। घटना में हुई मारपीट में ग्राम प्रधान सीता तिवारी क़े पति जुगुन तिवारी व उसका भाई सुधांशु तिवारी, रानू तिवारी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी महराजगंज पहुंचाया। जिसमें प्रधान पति के भाई सुधांशु की हालत नाजुक बताते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है।
बताते चले क़ी बरहुवा गांव में किसी व्यक्ति ने पराली जलाने की शिकायत तहसील प्रशासन से की। तहसील प्रशासन से शिकायत होने की सूचना जब ग्राम प्रधान पति को लगी तो ग्राम प्रधान पति ने गांव के ही अनुराग द्विवेदी से पूछताछ के बाद उलाहना दिया। कहासुनी के बाद प्रधान प्रति.का विरोधी पक्ष लाठी डंडो से घेर मारपीट शुरू कर दी। जिस पर प्रधान पति जुगुन तिवारी(50) व उसके भाई सुधांशु तिवारी, बीडीसी सलेथू रानू तिवारी को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीनो को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहां पर सुधांशु की हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में प्रधान पति के भाई सुधांशु तिवारी ने बताया कि वह अपने खेत में खड़ा था तभी गांव के ही अनुराग द्विवेदी ,घनश्याम द्विवेदी ,कृष्ण कांत द्विवेदी अपने दर्जनभर साथियों के साथ अचानक उनके खेत में लाठी-डंडों के साथ पहुंच गए और गाली गलौज करने के बाद उनकी व भाईयो क़ी जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाल शरद कुमार ने बताया कि घटना में शिकायती पत्र मिला है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। प्रथम दृष्टया पराली जलाने की शिकायत पर दोनों पक्षों में मारपीट होने का मामला सामने आया है। जांच की जा रही है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकर्म योगी मुंशी चंद्रिका प्रसाद गुरुजी के 31वें निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन
Next articleलोक निर्माण विभाग योगी सरकार क़े गड्ढा मुक्त अभियान को ठेंगा दिखा रहा