दहेज हत्या के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

57

बछरावां (रायबरेली)। बछरावां कस्बा शिवगढ़ रोड निवासी किराना व्यवसाई विनोद जयसवाल के घर 22 मार्च की रात नवविवाहिता बहू चंद्रकांता संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज के दौरान घटना के 10 दिन बाद लखनऊ में मौत हो गई थी। चंद्रकांता के पिता की तहरीर पर मृतका के पति सहित सास, ससुर व ननद के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है पुलिस ने पति व सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सनद हो थाना क्षेत्र के कस्बा शिवगढ़ रोड निवासी विनोद जयसवाल के घर बीती 12 मार्च की रात नवविवाहिता बहू चंद्रकांता संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे परिजनों ने आनन-फानन लखनऊ सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया बीती 22 मार्च को इलाज के दौरान चंद्रकांता की मौत हो गई चंद्रकांता के पिता गया प्रसाद जायसवाल पुत्र सरदार राम निवासी अमरसर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव ने बछरावां थाने में मृतका के पति अभिषेक जयसवाल उर्फ़ गोपाल,सास आशा जयसवाल, ससुर विनोद जयसवाल व ननद सुप्रिया जयसवाल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बताया कि लगातार उससे सोने के आभूषण व लग्जरी चार पहिया वाहन के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था आए दिन उनकी बेटी को मारा-पीटा जाता था और सभी चारों लोगों ने मिलकर मेरी पुत्री को मार डालने की नियत से जला दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता की तहरीर पर पति, सास, ससुर व ननद के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 202/19 आईपीसी की धारा 498 ए, 304 बी व दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल रवेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सांस व पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है शेष दो मुलजिमों की भी तलाश की जा रही है।

अनुज मौर्य/अनूप कुमार सिंह रिपोर्ट

Previous articleडीएम ने किया मॉल शॉप व भूमि का किया मौखिक जांच
Next articleजिलाधिकारी का साप्ताहिक बंदी का आदेश को नहीं मानते यहां के व्यपारी