धाराओं का खेल, एसपी की सख्ती से फेल

142
????????????????????????????????????

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत 29 दिसम्बर को हुए गोलीकाण्ड में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 बोर का अवैद्द तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। आरोपियों पर शुरू से ही मेहरबान मिल एरिया थानाध्यक्ष द्दाराओं में खेल करने में जुटे थे, लेकिन पुलिस अद्दीक्षक सुनील कुमार सिंह की सख्ती के बाद वह अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सके। फिलहाल पेश किये गये आरोपी के साथ बांटे गये प्रेस नोट में द्दारा 307 का उल्लेख न होना, चर्चा का विषय रहा। हालांकि एसपी सुनील कुमार सिंह ने सवाल के जवाब में बताया कि दौरान जांच मुकदमें में द्दारा 307 बढ़ायी गयी है। यहां यह उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में कई थानेदार अपराद्द को कम दर्शाने का प्रयास कर रहें हैं। इससे पूर्व भी एसपी द्दाराओं को लेकर महराजगंज कोतवाल को फटकार लगा चुके हैं। इस मुकदमें में भी एसपी ने मिल एरिया थानाध्यक्ष जे.पी. यादव के पेंच कसे। यही नहीं अभी इस मामले में थानाध्यक्ष और पुलिस गोली न चलने की बात कह रही थी। और जब अभियुक्त को गिरफ्तार किया तो बकौल अभियुक्त गोली चली थी। गौरतलब है कि महराजगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी शशिभान उर्फ सुल्तान सिंह पुत्र भरत सिंह ने बीते 29 दिसम्बर को मिल एरिया थाने में तहरीर देकर बताया कि टैम्पो स्टैण्ड रतापुर पर अभय सिंह, विक्रम सिंह, राम सिंह तथा बाॅबी सिंह और उनके साथियों ने उसके साथ मारपीट की। सोने की चेन तथा 50 हजार रुपए छीन लिये। बचाने दौड़े समर बहादुर उर्फ मोनू पर फायर झोंक दिया। जिससे उसके पैर में गोली लग गयी। एसपी ने अभय, विक्रम और बाॅबी पर 15-15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शारदा नहर हरदासपुर से विक्रम सिंह पुत्र चन्द्रकेश सिंह निवासी डेडौली थाना हरचन्दपुर को गिरफ्तार कर लिया। प्रेसवार्ता में पेश किये गये अभियुक्त ने पुलिस के मुताबिक अपना अपराद्द स्वीकार कर लिया है। पुलिस अद्दीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों में विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा किया और उसके बाद फायरिंग कर दी। प्रेसनोट में द्दारा 307 न लगी होने पर मीडिया ने सवाल उठाये। जिस पर एसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि द्दारा बढ़ाई गयी है। उल्लेखनीय है कि थानाध्यक्ष मिल एरिया जेपी यादव कई मामलों में विवादों में रह चुके हैं। द्दाराओं मंे खेल करने का उन्होंने शुरू में ही प्रयास किया था। जो एसपी की फटकार के बाद सफल नहीं हो सका।

Previous articleजिले का विकास कांग्रेस की देन है : संतोष
Next articleलव, सेक्स और धोखे से हुआ लव स्टोरी का ‘द एंड’