रायबरेली। सलोन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ़ में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ नया साल मनाया। विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को गुब्बारा और टॉफी देकर गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए यह प्रतियोगिता बड़ी रोचक रही। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एसएस पांडे ने बताया कि बड़ों के साथ-साथ बच्चों के बीच में ऐसे आयोजन कराने से उन्हें भी अपनी खुशी जाहिर करने का एक अच्छा मंच मिलता है। सहायक शिक्षिका एकता श्रीवास्तव द्वारा आयोजन और संयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जो बच्चा जितना बड़ा गुब्बारा फुलाएगा उसे प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़ा से बड़ा गुब्बारा फुलाने का प्रयास कर हंसी खुशी के साथ नए साल की खुशियां मनाई। इस अवसर पर पिंकी देवी शिक्षामित्र, पूर्व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अवसान, किरण, कलावती सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।