लालगंज (रायबरेली)। एनएम अब्दुल्लाह माइनॉरिटी एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी रजि. के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें लखनऊ ,कानपुर ,फतेहपुर, दिल्ली के मशहूर डॉक्टर शामिल हुए।
वहीं आयोजन करता डॉ मोहम्मद अलीम ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हम लोग 2018 से कर रहे हैं पिछली बार भी लगभग 400 मरीज आए हुए थे। और इस बार लगभग 600 मरीज आए हुए हैं।
जिनका इलाज वारसी दवाखाना के अंतर्गत निशुल्क किया जा रहा है। और जांच भी फ्री की जा रही है। लालगंज में पहली बार ऐसा हो रहा है कि लखनऊ कानपुर दिल्ली से डॉक्टर बुलवाए गए हैं और मरीजों का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है।
इस मौके पर, डॉक्टर अलीम, डॉक्टर सुल्ताना समीम, डॉक्टर मोहम्मद दिलशाद ,डॉक्टर मोहम्मद नदीम ,अजय गौतम, डॉक्टर राशिद खान, डॉक्टर बुशरा जमील, डॉ असरार अहमद, मोहम्मद सरफराज, डॉ प्रवीण कुमार वर्मा, डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह ,डॉक्टर ए के शेख, डॉक्टर असद अहमद मंसूरी ,डॉक्टर राबिया मंसूरी, डॉक्टर सफिया कपिल ,डॉ. अल्फाज हसन नजर, ने अपनी पूरी टीम के साथ गरीबों असहाय व कमजोर लोगों का निशुल्क इलाज किया।
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट