प्रतापगढ़– पट्टी विधानसभा के ब्लॉक आसपुर देवसरा के महाराणा ग्राम सभा में निषाद बस्ती हुई जलकर राख, 10 तारीख को यह हादसा हुआ जब उन पीड़ितों की मदद के लिए कोई नहीं पहुंचा, तो तीसरे दिन सूचना मिलने पर पीड़ितों के घर पहुंचा गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ मिशन टीम, तो पता चला कि 8 घर बेघर हो गए हैं जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- धनपति देवी विधवा, राम अवध, शिवचरण,अर्जुन प्रदीप, दयाराम ,इत्यादि लोगों के पास गृहस्ती का कोई भी सामान नहीं बचा तब पीड़ितों की यह दशा देखकर गायत्री गंगा परिवार मिशन टीम के संचालक प्रज्ञा सिंह ने अपने सहयोगी पंडित सुशील कुमार शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा को भेजकर आगजनी से पीड़ित उन आठों परिवारों को पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध करवाया और उसी के साथ साथ रोजमर्रा की जरूरत वाले सामान भी उपलब्ध कराए गए, इतना ही नहीं गायत्री गंगा मिशन टीम द्वारा उन पीड़ित परिवारों को नगद धनराशि का लिफाफा भी दिया गया, आपको बता दें की गायत्री गंगा परिवार मिशन टीम केवल पट्टी ही नहीं अपितु जिले के किसी भी क्षेत्र में किसी भी ब्लॉक में किसी भी ग्राम सभा से पीड़ित परिवार की कोई भी सूचना गायत्री गंगा परिवार तक पहुंचती है तो यह मिशन सदैव पीड़ितों की मदद के लिए तैयार मिलता हैं इसके अलावा भी जिले में कोविड-19 के इस महामारी में जिले में तमाम तरह की ऐसी आपदाएं आई उस समय गायत्री गंगा परिवार मिशन टीम गरीबों का मसीहा बनकर अपने क्षेत्रवासियों की मदद करने का हर संभव प्रयास किया है । जब तक कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से निजात नहीं मिलती है तब यह मिशन अनवरत जरूरत मंद लोगों के लिए जारी रहेगा
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट