पठन-पाठन को बनाएं और अधिक बेहतर: डीएम

282

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने जिला बेसिक शिक्षा द्वारा आयोजित नई दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए बचत भवन के सभागार कक्ष में दीप प्रज्ज्वलित कर उत्कृष्ट योगदान के लिए अध्यापक-अध्यापिकाओं व बीडीओ को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि नई दिशा साफ्टवेयर से पूरे जनपद की बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी गतिविधियों को अच्छी तरह से प्रोजेक्ट किया गया है, जिससे विभाग को एक अपनी बात कहने का प्लेटफार्म भी मिला है। उन्होंने कहा कि आजकल सहभागिता, प्रतिस्र्पधा और गुणवत्ता का युग है। जिसमें अध्यापक ने अपनी उपस्थिति को बेहतर बनाया है। जिसके कारण विद्यालयों में बच्चों की संख्या भी इजाफा हो रहा है और बच्चें भी विद्यालय के स्टाफ की एक्टिविटी का पूरा लाभ ले रहे है। उन्होंने ने कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य और अधिक बेहतर बनाए। डीएम ने कहा कि ‘नई दिशा’ एप एक फ्रीडम की पहचान बन विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने स्वत: ही मन से अपना कर इसको आगे बढ़ाया है। प्रतिदिन 1400 फोटो संदेश अपलोड हो रहे है। इसके अलावा जहां से अपलोड नहीं हो रहे है। वहां बीएसए व खण्ड शिक्षा अधिकारी संज्ञान लेकर व्यवस्था को दुरूस्त कराये। इसके अलावा अब पढ़ाई की गुणवत्ता का भी संकल्प लेकर पठन-पाठन को और अधिक बेहतर बनाना है। नई दिशा पर भरोसा करने से ही विश्वास बढ़ेगा और पठन-पाठन आदि कार्य बेहतर होगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में खंड शिक्षा अधिकारी, अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित थे।

Previous articleशिवगढ़ अटेवा की बैठक संपन्न
Next articleकारगिल विजय दिवस समारोह 26 को