पराली क़े नाम पर कृषकों का उत्पीड़न कर रही भाजपा सरकार-राम लाल अकेला

37

महराजगंज (रायबरेली)। पराली क़े नाम पर कृषकों का उत्पीड़न कर रही भाजपा सरकार क़े रवैए से आक्रोशित पूर्व सपा विधायक रामलाल अकेला ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम विनय सिंह को सौपा । संबोधित ज्ञापन मे पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा की मा उच्चतम न्यायालय ने पराली जलाने पर पाबंदी लगाते हुए सरकार को किसानो को मुआवजा देने की बात भी कही है । लेकिन सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार कृषकों को मुआवजा देने क़े बजाए मुकदमा लिखा रही, हद तो तब है जब पराली को किसान कहा समायोजित करे भाजपा सरकार यह भी नही बता रही क्यूंकि पराली खेतो मे पड़ी रह गयी तो गेहू की बुवाई संभव नही हो सकती । श्री अकेला ने मांग करते हुए कहा की भाजपा सरकार मुकदमे लिखाने क़े बजाए पराली समायोजन क़े पक्ष मे तत्काल सर्वे कराकर किसानो को पराली का मुआवजा देना सुनिश्चत करे और जिन किसानो ने अज्ञानता व मजबूरी मे पराली जलाई है उनका उत्पीड़न बंद किया जाए । प्रधान संघ अध्यक्ष हरिकरन सिंह पर पराली जलाने संबन्धी मसले पर पूर्व विधायक ने एसडीएम को अवगत कराते हुए कहा की पांच दिन पूर्व बेलवा गांव मे प्रधान क़े विरोधियों द्वारा पकी फसल जला दी गयी जिसकी एफआईआर प्रधान द्वारा करायी गयी उन्हीं गाटा संख्या की जमीन पर पराली जलाने का मुकदमा बिना जांच किए लेखपाल गंभीर सिंह द्वारा लिखा कर उत्पीड़न किया जा रहा । उपरोक्त प्रकरण की जांच कर दोषी पर कार्यवाही किए जाने एवं शीघ्र किसानो को पराली क़े बदले मुआवजा नही दिया गया तो समाजवादी पार्टी किसानो क़े हक मे बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होगी । इस दौरान सुधीर साहू, लखनउवा यादव, माताफेर सिंह, अनस सिद्दीकी, धीरज यादव, राजकुमार उर्फ मोगा सिंह, संत कुमार चौधरी सहित दर्जनो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleविद्यालय में योग शिविर का किया गया आयोजन
Next articleऔर जब इस नहर में लोगों ने देखा घड़ियाल