रायबरेली। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट आलोक कुमार, नगर पलिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने पाॅलीथीन बैन पर चेकिंग अभियान चालाया। पूरे प्रदेश में पालीथीन पर बैन की प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने सुपर मार्केट, घण्टाघर, रेलवे स्टेषन एवं अन्य जगाहों पर अभियान चलाकार छापेमारी की। सभी दुकनदारों को यह हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी के पास पाॅलीथीन मिली तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जनपदवासी जागरूक होकर प्लास्टिक और पाॅलीथीन जिसका उपयोग 15 जुलाई से प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं पाॅलीथीन को करे बाय-बाय अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहे। जिलाधिकारी के निर्देशन में 15 जुलाई से होने वाली पाॅलीथीन बंदी करने के उदे्दश्य से जागरूकता आयोजन किया गया।