पुरूष में दक्षिण पूर्व व महिला में उत्तर रेलवे बना चैम्पियन

290

लालगंज (रायबरेली)। 66वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैम्पियनसिप 2018-19 का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन गोमती इंडोर स्टेडियम, आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में सम्पन्न हुआ है। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे व उत्पादन इकाईयों से कुल 16 पुरूष एवं पांच महिला टीमों के लगभग 120 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के टीम स्पद्र्धा के पुरूष वर्ग में दक्षिण पूर्व रेलवे ने दक्षिण रेलवे को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे ने मध्य रेलवे को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।     एकल स्पद्र्धा के पुरूष वर्ग में दक्षिण पूर्व रेलवे के अनिरबेन घोष ने दक्षिण पूर्व रेलवे के ही अनिरबेन नंदी को 4-1 से हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं महिला वर्ग में उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे की सागरिका मुखर्जी ने दक्षिण पूर्व रेलवे की अनिंदिता चक्रवर्ती को 4-0 से हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य सामग्री प्रबंधक व उपाध्यक्ष आर. के. मीणा द्वारा विजेता खिलाडिय़ों एवं टीमों को पुरस्कृृत किया गया। उन्होंने इस चैम्पियनशिप में आए हुए सभी खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई करते हुए व उन्हें भविष्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय रेल व देश का नाम रौशन करेंगें। इस मौके पर एके जैन, आरएस बिदोनिया, एचके रघु, बीएल मीना, संदीप शुक्ला एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Previous articleसिंघौर तारा में मनेगी गुरू पूर्णिमा
Next articleप्रधानमंत्री मोदी का राहुल गांधी को जवाब, मैं देश के गरीबों के दुखों का भागीदार हूं