प्रमुख सचिव ने लगाई चौपाल, सुनी समस्यायें

140
Raebareli News: प्रमुख सचिव ने लगाई चौपाल, सुनी समस्यायें

सलोन (रायबरेली)। प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने अपने दो दिवसीय भ्रमण केपहले दिन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत वीरभानपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाई। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व उसके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों को प्रदेश व केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।

       उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन लेकर अपने गांव को पूर्ण रूप से जगमग करें। उन्होंने निर्देश दिये कि वे कैम्प लगाकर आय, निवास, जाति आदि प्रमाण-पत्र, वृद्धावस्था पेशन, विकलांग पेंशन के ऑनलाइन फार्म आदि की जानकारी कैम्प लगाकर दें। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि वे बिजली के संबन्ध में ग्रामीणों की समस्याओं को सुने और कैम्प लगाकर समस्याओं का निराकरण भी करें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण को निर्देश दिये कि जो सडक़े गड्ढा मुक्त होने से छूट गई हैं उन्हें शीघ्र ही गड्ढा मुक्त करें। इस मौके पर पेयजल सुविधा, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नियमित शौचालय, आयुष्मान भारत आदि की भी जानकारी ली। ग्रामीणों से उसके भौतिक लाभों का सत्यापन भी किया।

Previous articleनिरीक्षण में प्रमुख सचिव को मिली खामियां, दी कड़ी चेतावनी
Next articleअतुल शुक्ला अध्यक्ष और विजय बने महामंत्री