प्रतापगढ़
इस समय देश के सभी महानगरों से प्रवासी श्रमिको का पैदल पलायन जारी है। लोग बच्चो,महिलाएं के साथ भूखे प्यासे पैदल ही अपने गंतव्य को जाने को मजबुर है और रोजाना सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं।
जयगुरुदेव संस्था की कुंडा इकाई पिछले कई दिनों से कुंडा के पास लखनऊ हाईवे एवम् N H-2 पर लगातार श्रमिको को भोजन कराने का अभियान चला रही है। सुबह सात बजे से भोजन बनाकर स्वयसेवकों का जत्था हाईवे पर पहुंच कर लोगो को भोजन कराता है और ये सिलसिला पूरे दिन चलता रहता है। 1 अप्रैल से ही संस्था कुंडा नगर के आस पास के कई स्थानों पर भूखों को भोजन करा रही है लेकिन पिछले हफ्ते जब से प्रवासी मजदूरों का पलायन बढ़ा है तब से संस्था और अधिक सक्रियता से रोजाना लगभग 6000 लोगो को भोजन करा रही है। जिले के संस्थाध्यक्ष सूर्यबली सिंह के निर्देशन में कुंडा के स्थानीय पदाधिकारी विश्राम निर्मल,जगतपाल यादव, हरीलाल मौर्य ,कुंडा महिला संगत और अन्य स्वयंसेवक रोजाना सेवा करके अब तक लगभग 29000 लोगो का भोजन करा चुके हैं।
संस्था पूरे जिले में अब तक लगभग 167805 लोगो का भोजन करा चुकी है और ये सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट