डलमऊ रायबरेली – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना 5 दिन पूर्व जारी हो चुकी है उम्मीदवार पूरी तरह से चुनाव प्रचार में लगे हुए है अपने अपने को भारी दिखाने के लिए तरह-तरह के होर्डिंग व पोस्टरों से गांव, कस्बे पटे हुए हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से लगातार चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
डलमऊ तहसील क्षेत्र में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार जोड़-तोड़ से चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए है। मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की होर्डिंगस लगाई गई तहसील क्षेत्र के सराय दिलावर, सलेमपुर, बरारा बुजुर्ग, करौली दमा, सहित लगभग सभी गांव की गलियां पोस्टर व होर्डिंग से पटी हुई है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने बीते 26 मार्च को चुनाव आचार संहिता जारी कर दी है जिला निर्वाचन अधिकारी रायबरेली लगातार अपने मातहतों के साथ बैठक कर के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराए जाने का निर्देश कर रहे हैं। लेकिन डलमऊ का स्थानीय प्रशासन आचार संहिता को अमलीजामा पहनाने में पूरी तरह से विफल है जगह जगह पर होर्डिंग व पोस्टर लगे हुए हैं। चुनाव आचार संहिता जारी होने के बाद भी ऐसे उम्मीदवारों पर ना ही कोई कार्यवाही की गई और ना ही होर्डिंग व पोस्टर हटाए गए ग्राम पंचायत सराय दिलावर, करौली दमा, बरारा बुजुर्ग, सलेमपुर, सहित अन्य कई जगह – जगह पर मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रधान प्रत्याशियों के द्वारा होर्डिंग लगाई गई है। यही नहीं बिजली विभाग की अनुमति के बिना विद्युत पोलों में भी होर्डिंग लगी हुई है जिस पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अनजान बना हुआ है। उप जिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने तहसील सभागार में बैठक कर संबंधित कर्मचारियों को पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए तत्पर हैं। लेकिन मतदाताओं को लुभाने के लिए उम्मीदवारों द्वारा की जा रही जुगत पर प्रशासन पूरी तरह से फेल है होर्डिंग, पोस्टर्स के साथ-साथ उम्मीदवार अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की पार्टियां भी कर रहे हैं।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट